संविधान का 7 वां संशोधन




संविधान के भाग 7(अनुच्छेद 238) को किस संशोधन द्वारा और कब निरसित किया गया?

संविधान के भाग 7 (अनुच्छेद 238) को संविधान(सातवाँ संशोधन) अधिनियम 1956 कि धारा 29 और अनुसूची द्वारा एक नवम्बर 1956 को हटा दिया गया।

भाग 7 ( अनुच्छेद 238 ) को क्यो हटाया गया:-

तीन श्रेणिय राज्यों को समाप्त करने और भाषा के आधार पर राज्यो का पुर्नगठन करने के लिए अनुच्छेद 238(भाग 7) को हटा दिया गया।


भाग 7( अनुच्छेद238) में क्या प्रावधान था?

भाग 7 में संविधान के प्रथम अनुसूची के भाग (ख) से सम्बंधित प्रावधान थे।