नमस्कार दोस्तों,आज हम इस पोस्ट में गूगल क्रोम को डेस्कटॉप मोड में चलाने के लिए बताएंगें, मोबाइल फोन में आप google chrome  application में desktop सेटिंग्स को ऑन करके डेस्कटॉप वर्जन में यूज कर सकते है। तो आइए दोस्तों हम जाने किस तरह से मोबाइल फोन में क्रोम की सेटिंग करके डेस्कटॉप मोड में यूज करेंगे।

How to Enable Desktop Site in Chrome Android ? Process
क्रोम को डेस्कटॉप मोड में यूज़ करने की प्रक्रिया:-
(How do i put chrome in desktop mode )
  • सबसे पहले आप मोबाइल में गुगल क्रोम एप्लिकेशन ( google chrome app) को open करें।
  • उसके बाद मोबाइल के स्क्रीन पर दाये तरफ (right side) में आपको तीन बिंदु दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे।

  • उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगा ,उस ऑप्शन में से आप Desktop Site के बगल में बॉक्स का निशान होगा उसको सेलेक्ट कर दे ।

  • जैसे ही आप डेस्कटॉप साइट पर क्लिक करते है आप क्रोम के होम पेज पर redirect हो जाते है।
  • अब आप वहाँ दिखाई दे रहे सर्च बार ( search or type web address) में कुछ लिख कर सर्च करते है तो उसका रिजल्ट डेस्कटॉप साइट (desktop Side) में खुलेगा।