How to Enable Desktop Site in Chrome Android ? Process
क्रोम को डेस्कटॉप मोड में यूज़ करने की प्रक्रिया:-
(How do i put chrome in desktop mode )
- सबसे पहले आप मोबाइल में गुगल क्रोम एप्लिकेशन ( google chrome app) को open करें।
- उसके बाद मोबाइल के स्क्रीन पर दाये तरफ (right side) में आपको तीन बिंदु दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगा ,उस ऑप्शन में से आप Desktop Site के बगल में बॉक्स का निशान होगा उसको सेलेक्ट कर दे ।
- जैसे ही आप डेस्कटॉप साइट पर क्लिक करते है आप क्रोम के होम पेज पर redirect हो जाते है।
- अब आप वहाँ दिखाई दे रहे सर्च बार ( search or type web address) में कुछ लिख कर सर्च करते है तो उसका रिजल्ट डेस्कटॉप साइट (desktop Side) में खुलेगा।
0 Comments