इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम (TEE) 2020 के लिए फॉर्म जमा करने के प्रक्रिया :-
(1) इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in को ओपन करे।
(2) होमपेज पर "Online submission of examination form for December 2020 Term End Examination" पर क्लिक करें।
(3) निर्देश पढ़ें और "ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें (Proceed to Fill Online Examination Form) " पर क्लिक करें।
(4) प्रोग्राम कोड, नामांकन संख्या और परीक्षा केंद्र क्षेत्र को चुनें।
(5) जन्म तिथि,लिंग और अपनी पसंदीदा परीक्षा केंद्र कोड सहित सभी विवरण को भरे।
(6) अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
नोट:- ज्यादा जानकारी के लिए इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट को देखे।
0 Comments