इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन आधार कार्ड में अपनी address update करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा। कृप्या ध्यान से पढ़े।



ऑनलाइन आधार कार्ड में पता अपडेट करने की प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले आपको https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाना होगा,
  • अब आपको My Aadhar का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा अब आपको  My Aadhar के  सेक्शन में जाकर Update Your Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  •  जैसे ही आप Update Your Aadhar क्लिक कीजिएगा एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको Update Address in your Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको Name, Date of Birth, Gender, Address and Language को ऑनलाइन अपडेट करने के ऑप्शन पर जाना होगा,
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नम्बर दर्ज करना होगा और नीचे कैप्चा कोड डालना  होगा,
  • अब Send OTP पर क्लिक करना होगा, 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, अब इस OTP को दर्ज करने के बाद लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको Address के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा तथा सेवा शर्तों पर चेक करना होगा,
  • अब फिर से एक पेज खुलेगा जहाँ आपको वहा पता देना होगा, जिसे अब आप अपने आधार कार्ड में दर्ज करना चाहते हैं। 
  • पता दर्ज करने  के बाद आपको उस पता से संबंधित कोई दस्तावेज अपलोड करना होगा तथा आप जो दस्तावेज दे रहे हैं उसका विकल्प सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको Preview के ऑप्शन पर जाना होगा,अब एक  नया पेज खुलेगा।
  • अब आप अपनी दी हुई जानकारी  फिर से चेक कर ले,
  • अब आप कैप्चा कोड भर कर Send OTP पर क्लिक करे,
  •  अब इस OTP को दर्ज करे तथा  सेवा शर्तों को चेक करने के बाद Make Payment पर क्लिक करे
  • यहां आपको 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी।
  • जैसे ही आप पेमेंट कर देते है आपकी आधार कार्ड अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।