आप ऐसे पा सकते हैं नया आधार पीवीसी (PVC) कार्ड :-
- आधार पीवीसी कार्ड के लिए आप यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर जाएं।
- अब यहां My Aadhaar सेक्शन में जाकर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप आधार कार्ड के 12 (बारह) डिजिट का नंबर या 16 (सोलह) डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 (अठाइस) डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें।
- अब सिक्योरिटी कोड या कैप्चा को भरें और OTP के लिए Send OTP पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा, इस प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपको आधार पीवीसी (PVC) कार्ड का एक प्रीव्यू दिखाई देगा।
- इसके बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यहां पर 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
- पेमेंट पूरा हो जाने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
- उपरोक्त प्रोसेस पूरा हो जाने के कुछ दिन बाद ही आपका नया आधार PVC कार्ड डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा आपके घर आ जाएगा।
- आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए डाइरेक्टर ऑनलाइन आर्डर कर सकते हें:-https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint
0 Comments