गैरहाजरी, अनुपस्थिति
किसी फौजदारी मामले / क्रिमिनल केस में मुवक्किल/आरोपी/अभियुक्त के न्यायालय नहीं आने पर कोर्ट में आवेदन की एक सैंपल/फॉर्मेट/नमूना ।
न्यायालय,
श्रीमान (कोर्ट का नाम ) नया. दंडाधिकारी महोदय
(जिला का नाम)
संदर्भ : (केश नंबर)
महाशय,
उपरोक्त संदर्भ केश/मामले के अभियुक्त ( अभियुक्त का नाम)
(जिस कारण उपस्थित नहीं हुआ है वह कारण लिखे) के। कारण आज न्यायालय में उपस्थित नहीं हो पाया है।
अतः श्रीमान से प्रार्थना/निवेदन है कि उक्त वाद/
मामले/केस के अभियुक्त की अनुपस्थित को माफ करने की कृपा प्रदान करे।
नोट - उपरोक्त आर्टिकल/लेखों को यथासंभव त्रुटिहीन बनाने की कोशिश की गई है फिर भी अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो उसके लिए हमारी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी। आप सज्जन से विनम्र निवेदन यह है कि अपने सुझाव हमारे ईमेल पर भेजने की कृपा करे। धन्यवाद