ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन AIBE XX की सूचना / notification जारी किया गया जो AIBE के ऑफिसियल वेबसाइट पर दिनांक 26/09/2025 को जारी किया गया है| Notification with regard to schedule of All India Bar Examination XX

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन AIBE XX की महत्त्वपूर्ण तिथियाँ घोषित हो चुकी हैं 

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट द्वारा आयोजित कि जाने All India Bar Examination XX के लिए आधिकारिक/ऑफिसियल अधिसूचना जारी कर दी गई है उक्त परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित हो सकती है।


महत्त्वपूर्ण तिथियाँ/important dates AIBE-XX के लिए :-


AIBE-XX के लिए online Registration शुरू होने की तिथि / Online Registration for AIBE-XX begins from : 29/09/2025

ऑनलाइन माध्यम से भुगतान (Payments) की अंतिम तिथि last date : 29 october 2025

ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) की अंतिम तिथि : 28 October 2025

पंजीकरण फॉर्म में सुधार (Correction)   के लिए last date :

 31 अक्टूबर 2025

उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 

15 November 2025 

परीक्षा की तिथि :  30 November 2025


क्वालिफिकेशन प्रतिशत / passing percentage –

All India Bar Examination XX परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों/candidate के लिए पासिंग/passing प्रतिशत 45% निर्धारित किया गया है।

 SC/ST और विकलांग उम्मीदवारों के लिए यह प्रतिशत 40%  निर्धारित किया गया है।


नीचे bar counsil of India trust द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं:ये


 
Source: OFFICIAL WEBSITE OF "AIBE "

नोट - उपरोक्त आर्टिकल/लेखों को यथासंभव त्रुटिहीन बनाने की कोशिश की गई है फिर भी अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो उसके लिए हमारी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी। आप सज्जन से विनम्र निवेदन यह है कि अपने सुझाव हमारे ईमेल neerajlegaladvisor@gmail.com पर भेजने की कृपा करे। धन्यवाद