शुभ प्रभात मित्रों, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे व्हाट्सएप(whatsapp) एकाउंट कैसे बनाये। फ्रेंड्स आज के इस टेक्नोलॉजी के युग मे सोशल नेटवर्क व्हाट्सएप से सब कोई परिचित है व्हाट्सएप एक ऐसा सोशल नेटवर्क है जिसके द्वारा आप इंटरनेट की मदद से आप किसी जगह किसी देश मे वीडियो कॉल , वॉइस कॉल,चैट,इत्यादि आसानी से कर सकते है। जब whatsapp नही था तो लोग फोन से अपने परिचितों से बात किया करते थे जिसके लिए बहुत ज्यादा शुक्ल अदा करनी पड़ती थी , और देश से बाहर यानी विदेश में आपको बात करने के लिए बहुत ही ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता था लेकिन आज ऐसी स्थिति है कि लोग बहुत कम पैसे की खर्च से घंटो वीडियो, वॉइस कॉल पर बात कर सकते है।

सोशल नेटवर्क में अच्छी माने जाने वही "व्हाट्सएप" के एकाउंट कैसे बनाये इस के बारे में हम जानेंगे।

Whatsapp installation process and create whatsapp account process:-
(व्हाट्सएप डाऊनलोड करने एवं व्हाट्सएप अकाउंट बनाने की प्रक्रिया:-)
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में  गूगल प्ले स्टोर को ओपेन करे।
  • अब आप सर्च बार मे Whatsapp लिख कर एंटर करे।
  • अब आपके सामने व्हाट्सएप का एप्प दिखाई देगा उसको डाऊनलोड कर ले।
  • जब व्हाट्सएप एप्लिकेशन डाउनलोड हो जाये तब उसको ओपन करे।
  • जैसे ही आप ओपेन कीजियेग वहां आपका मोबाइल नम्बर इंटर का करना होगा जिससे नम्बर से आपको व्हाट्सएप एकाउंट बनाना है वो नम्बर उस जगह डाल दे।
  • उसके बाद व्हाट्सएप के तरफ से आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP(वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा आप उसको इंटर कर दे । (अगर जिस मोबाइल से आप whatsapp account बना रहे है वो मोबाइल सिम उसी मोबाइल में लगा है तो otp आने के बाद आपके बिना डाले व्हाट्सएप आटोमेटिक वेरिफिकेशन कर लेगा)
  • अब आपके सामने अपना प्रोफ़ाइल फोटो लगाने का ऑप्शन होगा आप प्रोफाइल फोटो लगा सकते है लेकिन अगर आपको अभी dp लगाने का मन नही है तो आप बाद में भी लगा सकते है।
  • अब आप नेक्स्ट पर क्लीक करे।
  • अब आपका व्हाट्सएप एकाउंट बनकर तैयार है।
इन्हें भी देखे:-
Whatsapp groups kaise banaye:-

Whatsapp privacy settings (प्राइवेसी सेटिंग्स):-

(नोट:- मित्रो अगर आपको व्हाट्सएप एककॉउंट बनाने में कुछ प्रॉब्लम हो रही है तो आप contact from में अपनी समस्या को लिखिए हम उसका जवाब 48 घण्टे से पहले देंगे।
अगर आपके मन मे  कोई question है तो भी आप हमसे पूछ सकते हैं। धन्यवाद)