नमस्कार मित्रो, आज हम इस पोस्ट (आर्टीकल) में जानेंगे भारत की वो कौन से app है जो चाइना के app टिक टॉक बराबरी कर रही है तथा आज कल  भारत मे बहुत पसन्द की जा रही है। तो दोस्तो मैं आपको बता दूँ वर्तमान में भारत मे कुछ चाइनीज एप्लिकेशन को बैन कर दिया गया है जिसमे टिक टॉक नामक एप्लिकेशन भी शामिल है । भाइयो आजकल भारत मे निर्मित INDIAN ROPOSO को काफी पसंद किया जा रहा है। ROPOSO एक स्वदेशी एप्लिकेशन माना जा सकता है क्योकि इसको भारत मे बनाया गया होगा।
तो दोस्तों आज मैं आपको बताउगा ROPOSO APPLICATION को किस प्रकार download क्या जा सकता है तथा किस तरह से use किया जा सकता है। पिछले पोस्ट में हमने व्हाट्सएप एकाउंट बनाना सीखे थे अगर आपको व्हाट्सएप एकाउंट बनाना एवं उसकी प्राइवेसी सेटिंग्स सही करना सीखना है तो मैं उस पोस्ट का लिंक इस पोस्ट के सबसे नीचे में दूंगा ताकी आपको पढ़ने में सुविधा हो।

ROPOSO APPLICATION (ROPOSO AAP) :-
Roposo application क्या है?
Roopak एक प्रकार का शॉर्ट वीडियो अपलोड करने तथा देखने वाली एप्लिकेशन है जिसमे अनेक फीचर दिए गए है जो अन्य एप्लिकेशन के मुकाबले आकर्षक लगता है। Roposo app पर आपके वीडियो पर जितने ज्यादा views आयेगे आपको उतने कॉइन ( coin)  मीलेंगे जिसको आप पैसा के रूप में अपने एकाउंट में प्राप्त कर सकते है । 


ROPOSO APPLICATION (ROPOSO AAP) डाऊनलोड करने का तरीका:-
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के playstore को ओपेन करे।
  • Playstore के सर्च बार मे ROPOSO APPLICATION लिख कर सर्च करें।
  • सर्च करते ही आपके सामने सर्च लिस्ट आएगा जिसमे सबसे ROPOSO APP दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कीजिए।
  • जैसे ही आप क्लिक कीजिएगा वहाँ install करने ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपसे यह एप्लिकेशन कुछ परमिशन मांगेंगे उसको देख कर एक्सेप्ट करे।
  • अब आपके मोबाइल में INDIAN ROPOSO APPLICATION DOWNLOAD होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही देर बाद डाऊनलोड पूरा हो जाएगा।
  • अब आपको open का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा,आप open पर क्लिक करे।
  • ओपेन करते ही आपको भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा आप अपना मनपसन्द कोई एक भाषा चुन लें ।
  • अब आपकल आपका मोबाइल नंबर डालना होगा ।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर ROPOSO के द्वारा वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा ।
  • अब आप उस OTP को इंटर करे ।( जिस नम्बर से आप ROPOSO ID बना रहे वो नम्बर उसी मोबाइल में है तो ऑटोमेटिक OTP वेरिफिकेशन कर लेगा )
  • अब आपसे आपका पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम,उम्र,जेंडर पूछा जाएगा उसको भर ले।
  • उसके बाद नेक्स्ट कर दे ,अब आपका ROPOSO ACCOUNT बन कर तैयार है। अब आप इसको इस्तेमाल कर सकते है।

ROPOSO का प्रोफाइल फोटो कैसे बदले?
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ROPOSO APP को ओपन कर ले।
  • अब आपको फोन स्क्रीन के बाएं हाथ ( left side) में आपके नाम के प्रथम लेटर दिखाई/आपका प्रोफ़ाइल फ़ोटो दिखाई दे रहा होगा। आप उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते एक नया विंडो खुल जायेग जहा पर लिखा होगा change your profile photo उस पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप चेंज डीपी पर क्लिक करते है आपको 3 ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • पहला ऑप्शन take photo होगा अगर आप उसको ओपन करेंगे तो आपके मोबाइल का कैमरा ऑन हो जायेगे और आप आसानी स अपना फोटो क्लिक करके अपना प्रोफ़ाइल फोटो में लगा सकते है।
  • दूसरा ऑप्शन Choose from library होगा अगर आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल का गैलरी खुल जायेग और आप गैलेरी से मनपसंद कोई भी फोटो लगा सकते हैं।
  • तीसरा ऑप्शन cancel का होगा उस पर क्लिक करते ही आप फिर वापस बैक हो जायेगे।
ROPOSO app का  नोटिफिकेशन सेटिंग्स कैसे बदले?
  • सबसे पहले आप roposo aap को खोले।
  • फिर उसके बाद स्क्रीन पर नीचे के साइड में Discovered का ऑप्शन होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने एक नया विंडो खुल जायेगा जहाँ पर आपको नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुल जायेगा वहाँ राइट साइड में ऊपर के तरफ एक सेटिंग का निशान दिख रहा होगा आप उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने कुछ नोटिफिकेशन ऑप्शन दिखाई देगा आप उस नोटिफिकेशन को अपनी सुविधानुसार ऑन ऑफ कर दे।

Whatsapp account kaise banaye-

Whatsapp private settings:-Click here

आशा करता हूँ आपको  मेरा पोस्ट पसन्द आया होगा। अगर आपके मन मे कोई प्रश्न है तो आप पूछ सकते है। धन्यवाद